मॉस्को,फीफा विश्व कप 2018 के ग्रुप ई के मुकाबले में फिलिप कोटिनियो और नेमार ने अंतिम क्षणों में गोल कर ब्राजील को कोस्टा रिका पर 2-0 से जीत दिला दी। फिलिप कोटिनयो ने इंजरी टाइम के पहले मिनट में गोलकीपर केलर नवास को छकाते हुए गोल किया और इसके बाद नेमार ने छह मिनट बाद गोल किया। इस गोल के बाद नेमार अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाए और उनकी आंखों से आंसूं बहने लगे। उनकी टीम के साथी खिलाड़ियों ने उन्हें संभाला।
अंतिम समय तक ऐसा लग रहा था जब स्विटजरलैंड के खिलाफ पहला मैच ड्रॉ रहने के बाद इस मैच का नतीजा भी वही रहने वाला है। ब्राजील ने दूसरे हाफ में कई हमले किए 78वें मिनट में उन्हें एक पेनल्टी भी मिली जब नेमार को डिफेंडर गाइनकार्लो गोंजालेज ने रोका लेकिन रीव्यू के बाद नतीजा बदल दिया गया। इस जीत के बाद ब्राजील के चार अंक हो गए हैं और उसे बुधवार को अपने आखिरी ग्रुप मैच में सर्बिया के खिलाफ खेलना है।
शुक्रवार को खेला गया यह मुकाबला हाफ टाइम तक 0-0 से बराबर रहा था। पहले हाफ में कोस्टा रिका का डिफेंस काफी मजबूत रहा। ब्राजील के लिए इस भेद पाना बहुत मुश्किल रहा। ब्राजील के स्टार फुटबॉलर नेमार के लिए यह वक्त काफी परेशानी भरा रहा। उन्हें पांच मिनट के अंतराल में तीन बार फाउल का दोषी पाया गया। ब्राजील के स्ट्राइकर ग्रैबियल जीसस ने एक गोल को ऑफ साइड की वजह से डिस्क्वॉलिफाइ कर दिया गया। वहीं कोस्टा रिका को भी गोल करने का मौका मिला था, जब सेल्सो र्बोजस का एक शॉट गोल पोस्ट को बाहर चला गया। कोस्टा रिका 2014 के विश्व कप में क्वॉर्टर फाइनल तक पहुंची थी। अपने पहले मैच में उसे सर्बिया से 0-1 से हार का सामना करना पड़ा था।
अंतिम क्षणों में ब्राजील ने कोस्टा रिका को 2-0 से हराया
