रायपुर, छग सरकार 7 जिलों के आठ हजार पांच सौ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्ट कार्ड
देगी। इन सात जिलों में रायपुर, महासमुंद, गरियाबंद, दुर्ग, बेमेतरा, बालोद एवं कवर्धा के 8500 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं 330 पर्यवेक्षकों तथा सहयोगी अमलों को स्मार्टफोन दिया जायेगा। र्स्माटफोन की सहायता से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ऑनलाइन त्वरित जानकारी प्रेषित करेंगी। इसके लिए प्रशिक्षण का आयोजन आज यहां नवीन विश्राम गृह में किया गया। विभिन्न प्रकार के रजिस्टर संधारित करने में जो समय लगता है उस समय की बचत भी होगी, जिससे कार्यकर्ताएं कुपोषित बच्चों एवं गर्भवती माताओं की ठीक से देखभाल कर सकेंगी। विभाग द्वारा मोबाइल एप्प के माध्यम से कुपोषण पर सतत् नजर रखी जावेगी, जिससे कि बच्चों एवं महिलाओं की स्वास्थ्य की वास्तविक स्थिति का पता चल सके।
उल्लेखनीय है कि समेकित बाल विकास सेवा (आई.सी.डी.एस.) योजना भारत सरकार द्वारा विश्व बैंक सहायित परियोजना आईसीडीएस तंत्र सुदृढ़ीकरण एवं पोषण उन्नयन परियोजना (इस्निप) के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मोबाइल तथा पर्यवेक्षकों को टेबलेट प्रदाय किया जाएगा। योजना के प्रथम चरण में रायपुर जिला के रायपुर शहरी -1 एवं रायपुर शहरी-2 परियोजना के क्रमश: 116 एवं 200 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फोन दिया जा चुका है। इन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा भारत सरकार के सर्वर में ऑनलाइन डाटा प्रेषण प्रारंभ किया जा चुका है।