लखनऊ,हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई यात्रा कर सके यह सपना पूरा करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई उड़ान योजना के तहत जेट एयरवेज कल से उत्तर प्रदेश में अपनी सेवाएं शुरू करेगा। जेट एयरवेज के उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमित अग्रवाल ने बुधवार को यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि उनकी एयरलाइंस देश के 44 शहरों में रीजनल एयर कनेक्टिविटी सेवा संचालित कर रही है और कल से इलाहाबाद ऐसा 45वां शहर बन जाएगा। यह उत्तर प्रदेश से उड़ान योजना के तहत सेवा की शुरुआत होगी।
उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी जल्द ही बरेली से भी क्षेत्रीय विमानन सेवा शुरू करेगी। बरेली के हवाई अड्डे पर अभी निर्माण कार्य जारी है। उसके मुकम्मल होते ही उड़ान सेवाएं शुरू कर दी जाएंगी। अग्रवाल ने बताया कि पूरे भारत में सिर्फ दो प्रतिषत लोगों ने ही अब तक हवाई यात्रा की है। बाकी 98 फीसद लोग अभी भी इस सफर के आनंद से वंचित हैं, लिहाजा अगले 18-20 साल तक ‘जॉय ऑफ फ्लाइंग’ की परिकल्पना कायम रहेगी। अग्रवाल ने बताया कि पिछले तीन साल के दौरान उत्तर प्रदेश से घरेलू सफर में 60ः और अंतरराष्ट्रीय सफर में 24ः का इजाफा हुआ है। इसका मुख्य कारण हवाई टिकट का किफायती होना है।
उड़ान योजना में उप्र से जेट एयरवेज कल शुरू करेगा पहली उड़ान
