मुंबई, पिछले दिनों अभिनेता अरमान कोहली पर उनकी लिव इन पार्टनर नीरू रंधावा ने बुरी तरह पीटने का आरोप लगाया था। पीटने की बात मीडिया में आने के बाद अरमान कई दिनों से फरार थे। पुलिस ने मंगलवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक,अरमान अपने दोस्त बाबा के लोनावाला वाले फार्म हाउस में छिपे थे। पुलिस अरमान को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। बता दें कि नीरू ने सांताक्रूज (पश्चिम) पुलिस स्टेशन में अरमान के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवाई है। पुलिस ने उनके खिलाफ आईपीसी सेक्शन 326 के तरह केस दर्ज किया है। इस मामले में अरमान को 7 साल तक की सजा हो सकती है। पिछले रविवार को पुलिस उनके घर पूछताछ के लिए भी गई थी। लेकिन अरमान वहां मौजूद नहीं थे। अरमान अपने गुस्से के लिए जाने जाते हैं। वो बिग बॉस के घर में भी अपना आपा खो चुके हैं।
प्रेमिका को पीटने का आरोप फरार अरमान कोहली गिरफ्तार
