मप्र में वीडियो वार एंग्री यंग मैन के रूप में शिवराज,कांग्रेस नेताओं को बताया विलेन

भोपाल,मध्य प्रदेश में चुनावी घमासान के साथ ही वीडियो वार भी चरम पर पहुंच रहा है। अब नया वीडियो सामने आया है, जिसमें शिवराज को एंग्री यंग मैन और किसान पुत्र बताया गया है। इसमें एक महाबली हीरो के रूप में शिवराज को दिखाया गया है, जबकि तीन विलेन के रूप में कांग्रेस के नेता हैं।
पहले एक वीडियो में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अंगद और कमलनाथ और अन्य कांग्रेस नेता को रावण तथा उनकी सेना के तौर पर दिखाकर खिल्ली उड़ाई गई थी।
नए वीडियो के माध्यम से एक बार फिर शिवराज को किसान के बेटे के रूप में मध्य प्रदेश का सबसे हितैषी मुख्यमंत्री बताने की कोशिश की गई है। इस वीडियो में ज्योतिरादित्य सिंधिया, दिग्विजय सिंह और कमलनाथ को विलेन के रूप में बताया गया हैं। चुनाव से पहले इस नए वीडियो ने एक बार फिर प्रदेश की सियासत में हलचल बढ़ा दी है। यह वीडियो एक तमिल फिल्म के ट्रेलर का है। जिसके चेहरे एडिट कर डायलॉग भी बदले गए हैं। खास बात यह है कि इस वीडियो की शुरुआत में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के चेहरा का भी इस्तेमाल किया गया है। वीडियो में शिवराज की वाजपेयी के सामने एंट्री दिखाई गई है। हालांकि, अब तक यह बात सामने नहीं आई है कि यह वीडियो किसने जारी किया है। कांग्रेस की ओर से भी अब तक इस वीडियो को लेकर कोई प्रतिक्रिया जारी नहीं हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *