एक मैच पर 12 करोड़ कमाता है सोनू जालान,वही शख्स है, जिसने अरबाज को फंसाया

मुंबई,आईपीएल का खुमार भले ही लोगों के सिर से उतर गया है, लेकिन सट्टेबाजी का मामला गर्म हो गया है। ठाणे पुलिस की क्राइम ब्रांच ने आईपीएल सट्टेबाजी मामले में बुकी सोनू जालान को गिरफ्तार किया है। उसके बयान के आधार पर ही पुलिस ने अभिनेता अरबाज खान को समन जारी किया था। सोनू जालान सट्टेबाजी में देश में बड़ा नाम है। उसकी गिनती देश के टॉप मैच सट्टेबाजों में होती है। मलाड निवासी 42 साल का सोनू जालान करीब एक दशक से सट्टेबाजी रैकेट चला रहा है। उसके खिलाफ सट्टेबाजी के करीब 6 मामले दर्ज हैं, जिनमें से चार मामलों में उसे बेल मिल चुकी है। लेकिन हाल ही में एक अदालत ने उसके खिलाफ एक गैर जमानती वारंट जारी किया है। इस मामले में अब तक छह लोगों के गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस के मुताबिक, सोनू दाऊद इब्राहिम का करीबी है। वह पाकिस्तान और सउदी अरब में रहकर क्रिकेट में सट्टेबाजी करता है। पुलिस ने सोनू को कल्याण कोर्ट से तब गिरफ्तार किया गया था, जब वह इसी केस में एक आरोपी से मिलने आया था। सूत्रों के मुताबिक, डी. कंपनी के लिए काम करने वाले सोनू ने दो क्रिकेट मैच फिक्स किए थे। वह 2013 आईपीएल सट्टेबाजी रैकेट का मुख्य खिलाड़ी था, जिसमें पूर्व क्रिकेटर एस श्रीसंत मुख्य आरोपी थे और उन्हें गिरफ्तार किया गया था। जालान के सट्टेबाजी का जाल पाकिस्तान से लेकर गल्फ देशों तक फैला हुआ है। आईपीएल में सट्टा लगाने के आरोप में 2012 में मुंबई अपराध शाखा ने भी उसे गिरफ्तार किया था। 10वीं फेल सोनू जालान के मुंबई की एक बहुमंजिला इमारत में तीन आलीशान फ्लैट किराए पर हैं। इसके साथ ही सोनू के पास कई महंगी लग्जरी गाड़ियां और पूरे भारत में कई जगह प्रॉपर्टी भी हैं।आलीशान जिंदगी जीने वाला सोनू जालान करीब 3500 बुकीज से संपर्क में रहकर हर मैच में 10 से 12 करोड़ रुपए तक कमाता था। जांच टीम में शामिल पुलिस इंस्पेक्टर प्रदीप शर्मा के मुताबिक, सट्टेबाजी रैकेट से सोनू जालान का सालाना टर्नओवर करीब 100 करोड़ का है। पाकिस्तान, अफगानिस्तान, सउदी अरब, दक्षिण अफ्रीका समेत कई देशों में उसका सिंडीकेट है। वहीं, भारत में अहमदाबाद, दिल्ली, जयपुर, कोलकाता, चंडीगढ़ में उसका गैंग एक्टिव है। बता दें कि सट्टेबाजी में नाम सामने आने के बाद सलमान खान के भाई और बॉलीवुड एक्टर अरबाज़ खान ने ठाणे एंटी एक्‍सटॉर्शन सेल में अपना बयान दर्ज करा दिया है। इस दौरान अरबाज ने कई अहम खुलासे भी किए हैं। एंटी एक्सटॉर्शन सेल के मुताबिक, सोनू जालान ने कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के बेटिंग के पैसे आईपीएल में लगाए थे और मुनाफा भी कमाया था। एंटी एक्सटॉर्शन सेल के मुताबिक, अभिनेता अरबाज खान ने सोनू जालान के जरिए कुछ समय पहले बेटिंग की थी और करोड़ों रुपए हार गए थे। बुकी सोनू जालान इन पैसों की वसूली के लिए लगातार अरबाज़ खान को ब्लैकमेल कर रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *