– पुलिस ने जारी किया अलर्ट
बर्लिन , जर्मनी के पश्चिमी लुएनबक शहर के एक चिड़ियाघर से कई शेरों और तेंदुओं के भाग जाने की घटना सामने आई है। इस घटना के बाद पुलिस ने उस इलाके के लोगों को अपने घरों के अंदर रहने की हिदायत दी है। जर्मनी के जंगल मे बने ज़ू से भागे शेर तेंदुए आदि जानवर जो शहर की ओर भागे हैं, जिससे आम जनता के लिये खतरा बढ गया है, लोगों का सतर्क रहना जरूरी है। पास के ही रूएम शहर की पुलिस ने क्षेत्रीय प्रसारक एसडब्ल्यूआर की उस रिपोर्ट की पुष्टि की जिसमें बताया था कि पर्वतीय आइफल इलाके में एक चिड़ियाघर से शेर और तेंदुए भाग गए हैं। पुलिस ने कहा कि वे स्थिति पर नजर रखे हुए हैं, लेकिन फिलहाल उनके पास कोई विस्तृत जानकारी नहीं है। एसडब्ल्यूआर ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि लक्जमबर्ग और बेल्जियम की सीमा से लगते इस इलाके के स्थानीय अधिकारियों ने सभी लोगों को हिदायत दी है कि वे अपने घरों के अंदर रहें। पुलिस इन हिंसक पशुओं की तलाश कर रही है।