12 जून को सिंगापुर में ही होगी ट्रंप और किम की मुलाकात

वॉशिंगटन , अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस बात पर मुहर लगा दी कि वह किम जोंग उन से 12 जून को सिंगापुर में ही मुलाकात करेंगे। ट्रंप ने कहा कि पहले अमेरिका उत्तर कोरिया के साथ 12 जून को सिंगापुर में होने वाली संभावित बैठक से पीछे हट गया था। लेकिन अब यह बैठक अपने तय कार्यक्रम के अनुसार ही होगी। नॉर्थ कोरिया के उच्च अधिकारी किम योंग चोल शुक्रवार को अमेरिका पहुंचे थे। सबसे पहले उन्होंने अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो से मुलाकात की थी। इसके बाद वह ट्रंप से मिलने पहुंचे थे। इस मुलाकात के दौरान उन्होंने किम के खत को ट्रंप को सौंपा और वार्ता को लेकर उत्तर कोरिया का पक्ष रखा। ओवल ऑफिस में किम योंग चोल से मिलने के बाद ट्रंप ने कहा कि उन्हें लगता है कि यह बैठक बेहद ही सफल होगी। ट्रंप ने कहा कि वह अभी उत्तर कोरिया पर नए प्रतिबंध नहीं लगाएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें उस दिन का इंतजार है, जब वह उत्तर कोरिया से सारे प्रतिबंध हटा लेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया के वरिष्ठ अधिकारी के साथ उनकी बैठक उम्मीद से कुछ ज्यादा देर तक चली और यह बैठक काफी अच्छी रही। बता दें कि हाल ही में ट्रंप ने प्योंगयांग से खुली शत्रुता का हवाला देते हुए सिंगापुर में किम के साथ 12 जून को होने वाली बैठक को रद्द कर कर दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *