महाराष्ट्र: 12वीं का रिजल्ट घोषित, लड़कियों ने मारी बाजी

मुंबई, . बुधवार को महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन ने एसएचसी परीक्षा यानि 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित किया और परीक्षा में 88.41 फीसदी परीक्षार्थियों ने सफलता हासिल की है. पिछले साल की तरह इस साल फिर लड़कियों ने बाजी मारी है. परीक्षा के नतीजे स्टेट बोर्ड की चेयरमैन शकुंतला काले ने जारी किए हैं. बता दें कि पिछले साल भी बोर्ड ने 30 मई को ही नतीजे जारी किए थे, जिसमें 89.50 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की थी. लेकिन इस साल पास होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या कम रही. बता दें कि इस साल 14 लाख 85 हजार से ज्यादा विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. 5 लाख 80 हजार विद्यार्थियों ने साइंस, 4 लाख 79 हजार विद्यार्थियों ने आर्ट्स, 3 लाख 66 विद्यार्थियों ने कॉमर्स और 57 हजार वोकेश्नल स्ट्रीम में परीक्षा दी थी. इसमें साइंस स्ट्रीम में 95.85. फीसदी, कॉमर्स में 89.50 फीसदी और एमसीवीसी स्ट्रीम में 82.18 स्टूडेंट्स पास हुए हैं। वहीं आर्ट्स में 78.९६ प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं. यानि पिछले साल के मुकाबले इस साल पास परसेंटेज में 1.09 फीसदी की गिरावट आई है. इस साल कुल 14,16,986 छात्रों ने परीक्षा दी थी जिनमें से 12,52,817 छात्र पास हुए यानी इस साल का पास परसेंटेज 88.41 फीसदी रहा. खास बात ये रही कि पिछले साल की तरह इस साल फिर परीक्षा में लड़कियों ने लड़कों को पीछे छोड़ दिया है. लड़कियों का पास परसेंटेज 92.36 फीसदी है जबकि लड़कों का पास परसेंटेज 85.23 फीसदी है. बताया गया है कि 12वीं के छात्रों को मार्कशीट 12 जून को 3 बजे से उनके स्कूल में मिलेगी.
– अमोल दिलीप बने टॉपर
महाराष्ट्र एचएससी एग्जाम में 650 में से 624 अंक लाकर गावड़े अमोल दिलीप ने टॉप किया है. दूसरी पोजिशन 650 में से 639 अंक लाकर अमित किशन ने हासिल किया. तीसरा पोजिशन तीन छात्रों चाह्वान धनश्री एकनाथ, साहु रितिका रामनरेश और आदित्य सुरेंद्रकुमार ने संयुक्त रूप से हासिल किया है. तीनों को 650 में से 637-637 अंक मिले हैं.
– कोंकण ने फिर मारी बजी
रीजनवार बात करें तो 94.85 फीसदी अंकों के साथ कोंकण डिविजन पहले नंबर पर रहा. दूसरे नंबर पर 89.58 फीसदी पास परसेंटेज के साथ पुणे और उसके बाद औरंगाबाद (88.74 फीसदी) एवं अमरावती (88.08 फीसदी है). सबसे कम 86.13 फीसदी पास परसेंटेज नाशिक क्षेत्र का है. 5, 486 छात्रों ने 90 फीसदी सी ज्यादा अंक हासिल किया है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *