पेरिस ,वर्ल्ड नंबर-1 रोमानिया की सिमोना हालेप ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन बरकरार रखते रखते हुए अमेरिका की एलिसन रिस्के को मात देकर साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट में महिला एकल के दूसरे दौर में जगह बना ली है।
वर्ष 2014 और 2017 में यहां उपविजेता रह चुकीं हालेप ने बुधवार को टूर्नामेंट के अपने पहले दौर के वर्षा बाधित मुकाबले में रिस्के को 2-6, 6-1, 6-1 से मात दी। रोमानियाई खिलाड़ी ने यह मुकाबला एक घंटे 34 मिनट में अपने नाम किया। दूसरे दौर में हालेप का सामना अमेरिका की टेलर टाउनसेंड से होगा।
दूसरी ओर यूक्रेन की एलिना स्वीतोलिना ने भी अपना मुकाबला जीतकर अगले दौर में जगह बना ली है। चौथी वरीयता प्राप्त स्वीतोलिना ने दूसरे दौर के मुकाबले में स्लोवाकिया की विक्टोरिया कुजमोवा को 6-3, 6-4 से मात दी। स्वीतोलीना ने यह मैच एक घंटे 21 मिनट में जीता और तीसरे दौर में जगह बनाई जहां अब उनके सामने रोमानिया की मिचेला बुर्जानेस्क्यू की चुनौती होगी। मिचेला ने दूसरे दौर के मुकाबले में स्वीडन की रेबेका पीटरसन को एक घंटे तीन मिनट में 6-1, 6-2 से पराजित किया।
दो बार की विंबलडन चैंपियन चेक गणराज्य की पेट्रा क्वितोवा ने भी तीसरे दौर में अपना स्थान पक्का कर लिया है। आठवीं वरीयता प्राप्त क्वितोवा ने स्पेन की लारा अरूबारेना को 6-0, 6-4 से हराया। तीसरे दौर में क्वितोवा का सामना एस्तोनिया की एनीट कोंटावीट से होगा।