भोपाल,नगरीय विकास एवं आवास मंत्री माया सिंह ने विधानसभा में भाजपा के आर0डी0 प्रजापत को भी आश्वस्त किया कि ग्वालियर में द्वारकाधीश मंदिर के पास से हटाये गए अतिक्रमणों से प्रभावित लोगों को पात्रतानुसार अन्यत्र रोजगार और स्थान उपलब्ध कराया जाएगा।
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री माया सिंह ने सत्ता पक्ष के ही प्रदीप लारिया के सवाल के जवाब में माना कि सागर जिले की मकरोनिया नगर पालिका के अधिकारी के खिलाफ विभागीय जांच चल रही है और उसके खिलापफ आपराधिक प्रकरण भी दर्ज है। उन्होंने सदन में घोषणा की कि तत्काल ही इस अधिकारी को हटाया जाएगा।