बैतूल, मेधावी छात्रा के आईएएस बनने की ख्याहिश पूरी हो इसके लिए धीरे-धीरे शहर में लोगों के हाथ खुलने लगे हैं। अब डॉ बसंत श्रीवास्तव एवं उनकी पत्नी श्रीमती नीरजा श्रीवास्तव भी उसकी मदद के लिए आगे आए हैं।
पूनम की आर्थिक मदद के चल रही मुहिम में सोमवार को श्रीवास्तव दम्पत्ति भी शरीक हुए उन्हांने पूनम के बैंक खातें में 25 हजार रुपए की राशि डालकर उसक पढ़ाई-लिखाई के खर्च को वहन करने की बात कही है।
गौरतलब है विधायक हेमंत खण्डेलवाल दो दिन पहले ही लाड़ली को गोद ले चुके है। बैतूल के लोग जिस प्रकार से अभियान में सहभागी बन रहे हैं,वह धीरे-धीरे मिसाल बनने लगा है। जिससे यह उम्मीद अब बंधने लगी है कि आर्थिक तंगी कभी भी जिले की प्रतिभाओं की राह का रोड़ा नहीं बन सकेगी। एक बार फिर मदद के लिए उठने वाले हाथों को देख पूनम और उसका परिवार अब पूरी तरह आश्वस्त है कि पूरा बैतूल अब परिवार है जो संकट के दौर में भी साथ है।