इंदौर, सिमी के आंतकी सफदर नागौरी सहित ग्यारह आंतकियों को विशेष न्यायालय द्वारा सोमवार को उम्रकैद की सजा सुनाई है।
विशेष न्यायधीश बी के पालोदा की अदालत में नागौरी और ग्यारह अन्य आंतकियों को उम्रकैद की सजा सुनाते वक्त जमानत पर रिहा मुनरोज भी उपस्थित था.
जिला लोक अभियोजक विमल कुमार मिश्रा ने बताया कि इससे पूर्व सिमी आतंकी समेत 11 आरोपियों के बयान 23 फरवरी को ही पूरे हो गए थे. अदालत ने सभी आरोपयों से अलग-अलग करीब तीन सौ से अधिक सवाल पूछे थे.
गौरतलब है मार्च 2008 में धार के पीथमपुर स्थित आर्क फैक्टरी के पास सिमी आंतकियों की गतिविधियों की गुप्त जानकारी मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई की थी, लेकिन इस कार्रवाई में पुलिस को एक भी आतंकी हाथ नहीं लगा. कुछ ही दिन बाद धार और इंदौर पुलिस ने संयुक्त रूप से इंदौर थाना क्षेत्र के सैफी नगर के श्याम नगर स्थित गफ्फार खां बेकरीवाले के यहां छापमार कर भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद कर 13 कुख्यात आंतंकवादियों को गिरफतार किया था.