लखनऊ, उप्र में सोमवार को पांचवें चरण के लिए वोट ड़ाले गए।11 जिलों की 51 सीटों पर करीब 60 फीसदी मतदान हो चुका था। जहां वोट पड़े उनमें बलरामपुर, गोंडा, फैजाबाद, अंबेडकरनगर, बहराइच, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीरनगर, अमेठी व सुल्तानपुर जिले शामिल हैं। मतदान शांतिपूर्ण रहा इसके लिए 18,822 बूथ बनाए गए थे। आज का मतदान 607 प्रत्याशियों के किस्मत तय कर रहा है। पांचवे चरण में करीब 1.81 करोड़ मतदाता वोट ड़ाल सकते थे।