नई दिल्ली, सरकार बढ़ते साइबर हमलों से सुरक्षा प्रदान करने खातिर अब भविष्य में डिजिटल लेनदेन को आन लाइन शापिंग के लिए डैबिट और क्रेडिट कार्ड से सामान खरीदने पर वन टाइम पासवर्ड यानि कि ओटीपी जरूरी करने जा रही है।
संभव है कि आर.बी.आई. छोटे लेनदेन एक या हजार से ऊपर के लेनदेन पर ओटीपी अनिवार्य कर देेगा। इसके बाद ओटपी की सुविधा सभी बैंकों को देना अनिवार्य हो जाएगी.फिर उपभोक्ता के पास चाहे किसी भी प्रकार का कार्ड हो। इसके लिए जल्दी ही दिशा निर्देश जारी कर दिए जाएंगे। अब इसके बाद बैंक हर महीने ग्राहक के मोबाइल नंबर या ई-मेल को अपडेट करने की शुरुआत भी करेंगे।