मुंबई,फिल्म ‘ओमेर्टा’ के एक न्यूड सीन पर सेंसर बोर्ड ने कैंची चलाई है। आतंकवाद के मुद्दे पर बनी यह फिल्म रिलीज हो गई है। यह फिल्म राजकुमार राव स्टारर हंसल मेहता की है। सूत्रों की माने तो फिल्म को कई बार सेंसर बोर्ड के पास ले जाया गया। फिल्ममेकर नहीं चाहते थे कि फिल्म में से कोई भी महत्वपूर्ण सीन हटाया जाए। हालांकि हंसल मेहता ने सेंसर बोर्ड को फिल्म में काट छांट नहीं करने के लिए राजी तो कर लिया, लेकिन वह फिल्म में से न्यूड सीन हटाने से बोर्ड को नहीं रोक पाए। हंसल ने बताया कि फिल्म में एक सीन था, जिसमें राजकुमार राव को फ्रंट न्यूड दिखाया गया था, सेंसर बोर्ड ने इसे हटा दिया है। मेहता का कहना है कि उन्होंने किसी पब्लिसिटी के लिए फिल्म में यह सीन नहीं डाला था। वह ऐसा कभी नहीं करते। इस सीन में आतंकी उमर शेख के मनोदिशा को दिखाया गया था कि कोई भी आतंकी साजिश रचने से पहले वह क्या सोचता था। हंसल ने कहा, ‘मुझे सेंसर बोर्ड से कोई शिकायत नहीं है। उन्होंने अपना काम किया है। हालांकि सेंसर बोर्ड के कुछ सदस्यों ने स्वीकार किया कि यह सीन फिल्म की जान है, लेकिन उनका कहना है कि वह बोर्ड की गाइडलाइंस के आगे मजबूर हैं। इसलिए मुझे उनकी बात माननी पड़ी।’ यह फिल्म अहमद उमर सईद शेख के जीवन पर आधारित है। फिल्म ‘ओमेर्टा’ राजकुमार को पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश आतंकवादी के रूप में वर्णित करती है। यह फिल्म एक आतंकवादी के मन की गहराई से होकर गुजरती है। पहले यह फिल्म 20 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी, लेकिन सेंसर बोर्ड से हरी झंडी मिलने में देरी हो गई।