अब नहीं छपेंगे 2000 के नोट, 500 की प्रिंटिंग बढ़ाई

नई दिल्ली,देश में कैश किल्लत खासकर 2000 के नोटों को लेकर बनी हुई है। इस बीच रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने स्पष्ट कर दिया है कि 2000 रुपए के नोटों की अब प्रिंटिंग नहीं की जाएगी। इसके साथ ही आरबीआई ने 500 रुपए के नोटों की प्रिंटिंग बढ़ा दी है।
आर्थिक मामलों के सचिव सुभाष चंद्र गर्ग ने कहा कि भारत में छोटी करेंसी से लेन-देन सुविधाजनक हैं। इसके लिए 500 रुपए के नोटों की छपाई हर दिन 3000 करोड़ रुपए तक बढ़ा दी गई है। कैश की स्थिति में सुधार हो गया है और अतिरिक्त मांग की पूर्ति की जा रही है। इस समय 2000 के 7 लाख करोड़ रुपए मूल्य के नोट चलन में हैं, जोकि पर्याप्त से अधिक हैं। इसलिए 2000 रुपए के नए नोट जारी नहीं किए जा रहे हैं।
सचिव ने कहा कि उन्होंने पिछले सप्ताह देश में कैश परिस्थिति का आकलन किया है और 85 फीसदी एटीएम काम कर रहे हैं। कुल मिलाकर देश में कैश उपलब्धता काफी सामान्य है। अब देश में कैश को लेकर कोई परेशानी नहीं है।
गर्ग ने कहा कि आरबीआई करंसी नोट्स की सिक्योरिटी फीचर्स को बढ़ा रहा है, ताकि नकल न हो। पिछले 2.5 साल में देश में हाई क्वालिटी के नकली नोटों के मामले न के बराबर सामने आए हैं। ऐसे में आरबीआई करेंसी में नए फीचर लाने और इसकी सुरक्षा बढ़ाने का प्रयास कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *