नई दिल्ली, दिल्ली के रोहिणी इलाके में 3 साल के नन्हें जुड़वां भाइयों की वॉशिंग मशीन में डूबकर मौत हो गई. बच्चे कपड़े का ढेर फांदने के चक्कर में मशीन में गिर गए. दोनों आधे घंटे तक वॉशिंग मशीन के टब में डूबे रहे जिसमें पानी भरा हुआ था.
दोनों बच्चों को मां मशीन में पानी डालकर डिटर्जेंट खरीदने चली गई थीं. इसी बीच घटना हुई दोनों बच्चों को उनके पिता ने मां के बुलाने पर घर की वाशिंग मशीन में डूबा देखा.बच्चों का अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित किया गया.