जबलपुर/मंदसौर,रविवार को मध्यप्रदेश के जबलपुर व मंदसौर में दो बड़े सड़क हादसे हुए जिसमें दर्जनों लोगों को जान गंवानी पड़ी। पहली घटना मंदसौर जिले के शामगढ़ क्षेत्र के गांव धामनिया दीवान की है, जहां पर पास एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें 10 लोगों की मौत और करीब 30 लोग घायल हो गए। घायलों को शामगढ़ अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से कुछ यात्रियों की हालत ज्यादा गंभीर होने के कारण उन्हें मंदसौर जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। जानकारी के अनुसार इस सवारी बस में करीब 60 से अधिक लोग सवार थे। रविवार को मंदसौर से भानपुरा चलने वाली बस रविवार सुबह शामगढ़ क्षेत्र के धामनिया दीवान में अनियंत्रित होकर पलटी खा गई।
जबलपुर में टायर फटने से पलटा ट्रक
जबलपुर में तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक के पलटने से आठ लोग मारे गए, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस के मुताबिक घटना जबलपुर के मनकेडी गांव के पास सीमेंट से भरा ट्रक जबलपुर से भोपाल जा रहा था, तभी अचानक मनखड़ी बस स्टॉप के इसका टायर फट गया, जिससे ओवरलोड तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। स्टॉप पर खड़े 8 लोग इसमे दब गए। चार लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि 4 की अस्पताल में मौत हो गई। हादसे में मृतकों के परिजनों 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। मृतकों में तीन महिला, तीन पुरुष, दो लड़कियां और एक लड़का शामिल हैं।