मेसी बने ट्रेडमार्क

Buenos Aires,अर्जेंटीना के कप्तान और फुटबॉल क्लब बार्सिलोना के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी अब एक ट्रेडमार्क भी बन गये हैं। यूरोपीय अदालत ने बार्सिलोना के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी के पक्ष में फैसला सुनाते हुए उनके नाम को ट्रेडमार्क के रूप में दर्ज कराने की मंजूरी दे दी है।इसके तहत मेसी आपने नाम को खेल सामग्री के व्यवसाय के लिए पंजीकृत कर सकेंगे। अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर मेसी का नाम अब खेल सामग्री के व्यवसाय में पंजीकृत हो सकेगा। अदालत ने अपने फैसले में कहा कि मेसी काफी लोकप्रिय है और अन्य व्यवसायों में उनके नाम के इस्तेमाल से लोग संशय में आ सकते हैं। यूरोपीय संघ की जनरल कोर्ट ने कहा, ‘लियोनल मेसी खेल सामग्री और कपड़े के व्यवसाय में अपने नाम के ट्रेडमार्क का इस्तेमाल कर सकते हैं।’ इससे पहले मेसी पर स्पेन की साइकिल बनाने वाली कंपनी ‘मेस्सी’ ने ट्रेडमार्क का मामला दर्ज करते हुए कहा था कि मेसी ब्रांड पर उनका अधिकार है।
मेसी को आसानी से पहचान सकते हैं
मेसी बहुत ही लोकप्रिय हैं और उन्हें कोई भी आसानी से पहचान सकता है। ऐसे में वह अपने नाम को ट्रेडमार्क रजिस्टर करा सकते हैं। स्पेन की साइकिल बनाने वाली कंपनी मासी और फुटबॉल मैसी के नाम के अक्षरों को लेकर यह विवाद पैदा हुआ था।
स्पेनिश कंपनी के नाम के अक्षर में अंग्रेजी के अक्षर ई की जगह ए का इस्तेमाल होता है, जबकि खिलाड़ी मेसी अपने नाम में ई का उपयोग करते हैं लेकिन देखने में यह दोनों ही नाम एक समान लगते हैं। जिसके बाद स्पेनिश कंपनी ने इस मामले को यूरोपियन यूनियन की अदालत में उठाया था। कंपनी ने यूरोपियन यूनियन की ईयू बौद्धिक संपदा कार्यालय (ईयूआईपीओ) अदालत में सफलतापूर्वक इसकी शिकायत की थी। ईयूआईपीओ ने कहा कि, मेसी और मासी दोनों अक्षरों के लिहाज से देखने में एक जैसे लगते हैं और कुछ लोगों को इसे पहचानने में गलती हो सकती है हालांकि यूरोपियन यूनियन की आम अदालत ने इसे मानने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा, मेसी बहुत ही लोकप्रिय हैं और उन्हें लोग टीवी पर लगातार देखते हैं तथा आसानी से पहचान सकते हैं।
30 वर्षीय मैसी ने गत माह अपने करियर के 600 गोल पूरे किए हैं और सर्वकालिक सूची में वह बार्सिलोना और अर्जेंटीना राष्ट्रीय टीम दोनों के लिए सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ियों में शीर्ष पर पहुंच गए हैं। अदालत ने कहा कि, हो सकता है कि कुछ लोग मेसी को न पहचानें लेकिन जब वह किसी कंपनी के उत्पादों को खरीदेंगे तो इस तरह की दुविधा नहीं हो सकती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *