सुपरहीरो बनकर आ रहे हैं हर्षवर्धन

मुंबई,बॉलीवुड अभिनेता हर्षवर्धन कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म का नाम है ‘भावेश जोशी सुपरहीरो’ जिसका टीजर हाल ही में रिलीज हुआ है। इस फिल्म में एक आम आदमी की कहानी है जो कुछ परिस्थितियों की वजह से लोगों के लिए सुपरमैन बन जाता है और सच्चाई के लिए लड़ता है। टीजर में हर्षवर्धन कपूर का चेहरा नहीं दिखाया गया है बल्कि उस पर मास्क लगा हुआ है. 1 मिनट 25 सेकेंड का ये टीजर देखने के बाद फिल्म को लेकर उत्सुकता बढ़ जाती है। ये फिल्म 25 मई को सिनेमाघरो में रिलीज होगी।
इस टीजर में डायलॉग है, ”हीरो पैदा नहीं होता बनता है। वो झूठ से बनी दुनिया में सच बोलने की क्रांति करता है। काली दुनिया में रोशनी बनकर वापस आता है। सौ बार मरकर भी वापस आता है सिर्फ ये बताने कि बुराई चाहें कितनी भी ताकतवर हो अच्छाई को कोशिश नहीं छोड़नी चाहिए। बस लड़ता है सच्चाई के लिए, इंसाफ के लिए…” इससे पता चलता है कि ये सुपरहीरो लोगों के लिए लड़ता है।
हर्षवर्धन कपूर ने राकेश ओमप्रकाश मेहरा की ‘मिर्जिया’ के साथ करियर की शुरुआत की थी। अब उनकी दूसरी फिल्म ही जाने माने डायरेक्टर विक्रमादित्य मोटवानी के साथ है जो इससे पहले ‘उड़ान’ और ‘लुटेरा’ जैसी फिल्में बना चुके हैं। इस वजह से इस फिल्म को लेकर दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं।
इस फिल्म को विक्रमादित्य मोटवानी, अनुराग कश्यप और अभय कोरान ने मिलकर लिखा है। टीजर रिलीज के बाद लगातार इस फिल्म का पोस्टर रिलीज हो रहा है। सोशल मीडिया पर लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं।
शूटिंग से पहले ही ये फिल्म कास्ट को लेकर सुर्खियों में रह चुकी है। पहले भावेश जोशी के किरदार के लिए इरफान खान चुने गए थे लेकिन वो इसका हिस्सा नहीं बन सके। इसके बाद इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा की एंट्री हुई। कुछ दिनों तक उन्होंने इस किरदार के लिए मेहनत भी की लेकिन फिर कुछ कारण वश वो इस फिल्म को नहीं कर पाए। इसके बाद इस फिल्म के लिए हर्षवर्धन को चुना गया।
हर्षवर्धन ने कुछ दिनों पहले बताया कि इस फिल्म को शूट करना काफी चुनौतीपूर्ण रहा। उन्होंने कहा, “मुंबई में खासकर गर्मियों में एक्शन फिल्म की शूटिंग करना बहुत मुश्किल होता है। हमने ईमानदारी और जुनून के साथ काम किया। मैं उम्मीद करता हूं कि लोगों को फिल्म पसंद आएगी। फिल्म यूनिट से जुड़े लोगों ने न्यूनतम संसाधनों में फिल्म निर्माण में अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है।”
इस फिल्म की शूटिंग को पूरा करने में करीब दो साल लगे हैं। इस फिल्म की शूटिंग जुलाई 2016 में शुरू हुई थी और इस साल अप्रैल 16 को इस फिल्म की शूटिंग खत्म हुई है। शूटिंग खत्म होने के बाद हर्षवर्धन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर की।
आम लोगों को ही नहीं बॉलीवुड सितारों को भी इस फिल्म का टीजर काफी पसंद आया है। हर्षवर्धन कपूर के पापा अनिल कपूर ने लिखा, ” ‘हीरो वो होता है जो बस लड़ता रहे, सच्चाई के लिए इंसाफ के लिए।” तो वहीं सोनम ने भी तारीफ की। फिल्म ‘मिर्जिया’ में हर्षवर्द्धन के साथ काम कर चुकी अभिनेत्री सैय्यामी खेर ने लिखा- ”बहुत ही शानदार है। मुझे ‘उड़ान’ और ‘लुटेरा’ भी पसंद है और इसे देखकर लग रहा है कि यह भी उसी लिस्ट में शामिल हो जाएगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *