भोपाल, मप्र में लागों को लोक-सेवाएँ अब मोबाइल पर ही मिल सकेंगी. इसके लिए एम.पी. मोबाइल परियोजना प्रारंभ की गयी है. परियोजना में मोबाइल के माध्यम से नागरिकों को डिजिटल सेवाएँ दी जा रही हैं. क्रियान्वयन मैप आई.टी. द्वारा किया जा रहा है.
एैसे मिलेगी सुविधा
केवल एक मोबाइल एप ‘रू.क्क. रूशड्ढद्बद्यद्ग’ डाउनलोड करना है. इसके द्वारा विभिन्न विभाग द्वारा प्रदाय की जाने वाली सेवाएँ प्राप्त कर सकते हैं. वर्तमान में यह एंड्रायड, विण्डोज एवं आईओएस मोबाइल में उपलब्ध हैं. यह सुविधा मोबाइल पर एक वेब एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं.
जिनक पास स्मार्ट फोन नहीं है, वे बेसिक फोन से भी एक कोड डायल कर यूएसएसडी सुविधा द्वारा सेवाएँ प्राप्त कर सकते हैं. उधर,169 सेवाएँ एम.पी. मोबाइल पर उपलब्ध हैं. विभिन्न विभाग द्वारा दी जाने वाली अन्य नागरिक सेवाएँ भी इससे जोडऩे की कार्यवाही जारी है. एम.पी. मोबाइल से माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, पीईबी, डीटीई एम.पी. काउंसिलिंग, मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग, सी.एम. हेल्पलाइन, विभिन्न विश्वविद्यालय, परिवहन, श्रम, हाउसिंग बोर्ड, वन और सहकारिता विभाग सहित अन्य विभाग की सेवाएँ जुड़ी हुई हैं.