केंद्रीय मंत्री मेघवाल के बेटे ने कहा राजस्थान में जीतेगी कांग्रेस

जयपुर,राजस्थान में भाजपा की कमान अशोक परनामी के बाद अब किसे सौंपी जाएगी, इस पर अटकलों का दौर जारी है। इस बीच संगठन की गुटबाजी भी खुलकर सामने आ गई है। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के बेटे रवि शेखर ने फेसबुक पर लिखा भाजपा अध्यक्ष अमित शाह राजस्थान में स्वच्छ छवि को लाएं। गजेंद्र सिंह शेखावत राज्य भाजपा अध्यक्ष पद के लिए उपयुक्त नहीं हैं।
साथ ही उन्होंने कहा राजस्थान की 200 सीटों में से 140 सीटें कांग्रेस आगामी चुनाव में जीत सकती है। खादी बोर्ड के कर्मचारी रवि शेखर ने अपने फेसबुक पर अमित शाह को संबोधित करते हुए लिखा, ”आप राजस्थान के मतदाताओं की सोचो, गजेंद्र सिंह शेखावत फिट नहीं हैं और इससे जातिगत समीकरण नहीं साधे जा सकेंगे। राज्य में 32 प्रतिशत एससी/एसटी, जाट 18 प्रतिशत, मुस्लिम 10 प्रतिशत, राजपूत तीन प्रतिशत, ब्राह्मण पांच प्रतिशत, ओबीसी 16 प्रतिशत और बनिया पांच प्रतिशत हैं। आपको बता दें कि गजेंद्र सिंह शेखावत राज्य भाजपा अध्यक्ष पद की रेस में सबसे आगे हैं।
विवाद बढ़ने के बाद रवि शेखर ने अपनी फेसबुक पोस्ट को डिलीट कर दिया। उन्होंने कहा मेरे और मंत्री जी के खिलाफ किसी ने साजिश की है। हम पूरे मामले की शिकायत पुलिस से करेंगे। कानूनी कार्रवाई के लिए वकीलों से सलाह ली जाएगी। आपको बता दें कि अशोक परनामी ने 18 अप्रैल को भाजपा अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। हाल ही में लोकसभा और विधानसभा उप-चुनाव में हार के बाद परनामी को अध्यक्ष पद से हटाने की मांग चल रही थी। यह हार राजस्थान में सत्तारूढ़ भाजपा सरकार की मुखिया वसुंधरा राजे के लिए अच्छा संकेत नहीं हैं। ऐसे में भाजपा किसी ऐसे चेहरे को कमान देना चाहती है, जो जातिगत हित साध सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *