पुणे -ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पहले टेस्ट मैच में 333 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है. इस प्रकार मेहमान टीम चार मैचों की सीरीज में 1 -0 से आगे हो गई है. 12 विकट ले कर औक़िफ़ इस मैच पर छाये रहे. दूसरी पारी में भारत की और से पुजारा ही 31 रन बना कर कुछ देर संघर्ष कर सके. भारत पहली पारी में 105 और दूसरी पारी में 107 ही बना सका. औक़िफ़ को मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया.