घर बसाना चाहता है अंडरवर्ल्ड डॉन अबु सलेम, कोर्ट से मांगी पैरोल

नई दिल्ली,अंडरवर्ल्ड डॉन अबु सलेम विवाह करके घर बसाना चाहता है। इसके लिए उसने नवी मुंबई की तलोजा जेल अथॉरिटी और जेल विभाग को अर्जी दे कर 45 दिन की पैरोल मांगी है। खबर है कि अबु सलेम अपनी महिला मित्र कौसर बहार से पांच मई को निकाह करने वाला है। निकाह के बाद शानदार रिसेप्शन दिए जाने की भी तैयारी है।
डॉन अबु सलेम की अर्जी की एक कॉपी मुम्ब्रा पुलिस स्टेशन में वेरिफिकेशन के लिए भेजी गई है। पुलिस ने डॉन की होने वाली बीवी कौसर बहार और उसके परिवारवालों से पूछताछ की है। कौसर बहार के बयान में इस बात की पुष्टि हुई है कि पांच मई को अबु सलेम पैरोल पर बाहर आकर उससे निकाह करना चाहता है। उल्लेखनीय है कि इसके पहले अबु सलेम ने पेशे से वकील कौसर बहार से शादी करने को लेकर टाडा कोर्ट में अर्जी दी थी, जिसे खारिज कर दिया गया था। कोर्ट में तर्क दिया गया था कि अबु सलेम को शादी करने के लिए पैरोल नहीं दी जा सकती, क्योंकि इससे उसकी सुरक्षा के लिए खतरा हो सकता है।
डॉन अबु सलेम की इस प्रेम कहानी की शुरुआत सन 2014 में तब सामने आई थी, जब लखनऊ में फर्जी पासपोर्ट की पेशी के दौरान ट्रेन में ले जाते समय फोन पर ही निकाहनामा पढ़ाकर उसकी शादी हुई थी। टाडा कोर्ट ने इस मामले के सामने आने के बाद जांच के आदेश दिए थे, जिसकी रिपोर्ट ठाणे क्राइम ब्रांच ने सीलबंद लिफाफे में सौंपी थी। पुलिस ने कहा था कि क्राइम ब्रांच को अबु सलेम और कौसर बहार के शादी के सबूत नहीं मिले हैं। इसके कुछ दिनों बाद कौसर बहार ने टाडा कोर्ट में अर्जी फाइल कर कहा था कि अबु सलेम के साथ उसका नाम जुड़ चुका है। अब वह अपनी सामाजिक प्रतिष्ठा बचाने के लिए अबु सलेम से शादी करना चाहती है। अगर ऐसा नहीं होगा, तो बदनामी की वजह से वह आत्महत्या भी कर सकती है।
कौसर के इस बयान के बाद अबु सलेम ने भी उससे शादी की रजामंदी जाहिर की थी। इसके लिए उसने टाडा कोर्ट में अर्जी दायर कर स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत मैरिज रजिस्ट्रार में जाकर शादी की अनुमति मांगी थी। अबु सलेम को 1993 बम धमाकों के मामले में उम्रकैद की सजा मिल चुकी है। क्राइम ब्रांच ने सुरक्षा व्यवस्था का हवाला देते हुए इस अर्जी का विरोध किया था। जिसके बाद टाडा कोर्ट ने अबु सलेम और कौसर बहार की शादी की अर्जी खारिज कर दी थी। बता दें कि अबु सलेम को 1993 बम धमाकों के मामले में उम्रकैद की सजा मिल चुकी है। जबकि बिल्डर प्रदीप जैन की हत्या के मामले में उसे 10 साल की सजा मिली है। इसके अलावा अबु पर दिल्ली में अशोक गुप्ता से वसूली केस और यूपी में फर्जी पासपोर्ट के केस भी चल रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *