धर्मशाला,कांगड़ा के गग्गल एयरपोर्ट पहुंचे केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा के सामने जयराम सरकार के दो मंत्री तबादलों के लेकर भिड़ गए। दरअसल केंद्रीय मंत्री शाहपुर के कनोल में स्वच्छ पर्व मनाने के लिए बुधवार को एयरपोर्ट पहुंचे थे। इस पर्व को मनाने का उदेश्य विशेष स्वच्छता अभियान को गति देना है और पंचायत को पूरी तरह से शौचमुक्त करना है। ऐसे में प्रदेश सरकार के खाद्य आपूर्ति मंत्री किशन कपूर और शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी केंद्रीय मंत्री का स्वागत करने वहां आए हुए थे। दोनों की वहां बहसबाजी शुरू हो गई। जानकारी के मुताबिक जब दोनों मंत्री आपस में उलझ रहे थे तो केंद्रीय मंत्री सब देख रहे थे। दोनों को शांत हो जाने के लिए कहा गया लेकिन वह उनकी बात सुन ही नहीं रहे थे।