भोपाल,मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय सभागार में बाल फिल्मों के साप्ताहिक प्रदर्शन की श्रृंखला ‘उल्लास’ के अतंर्गत वीरेन्द्र सैनी द्वारा निर्देशित एवं वर्ष 2001 में प्रदर्शित बाल फिल्म छू लेंगे आकाश का प्रदर्शन हुआ.
लगभग 80 मिनिट अवधि की इस फि ल्म में कलाकार पकंज झा, परीक्षत साहनी, अभिषेक शर्मा एवं पुरू छिब्बर आदि कलाकारों ने अभिनय किया है.
फिल्म की कहानी कुछ इस प्रकार है- पोलियोग्रसित सोनू मेहनती और बुद्धिमान लडक़ी होने के साथ-साथ अपने दोस्तो की लीडर भी है. उसके मन में पहाड़ चढऩे की प्रबल इच्छा हैै, जिसे गांववासी सदैव हतोत्साहित करते रहते है, परन्तु गगन नामक उसका दोस्त सोनू का उत्साहवर्धन कर उसका आत्मविश्वास बढ़ाता रहता है. मित्र के प्रोत्साहन एवं स्वयं के दृढ़ संकल्प से पहाड़ की चोटी तक पहुंचने में सफल हो जाती है.