गुरुग्राम, इनाम में टाटा सफारी निकलने का झांसा देकर एक व्यक्ति से 15 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला सेक्टर-56 थाना पुलिस ने दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार सेक्टर-56 निवासी सिद्धार्थ पांडे ने शिकायत में कहा कि 27 नवंबर 2017 को एक प्रतियोगिता शुरू हुई थी, जिसमें उसने भाग लिया था। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के बाद उसे एक फोन आया, जिसमें उसे एक टाटा सफारी गाड़ी जीतने की बात कही गई। फोन करने वाले व्यक्ति ने स्वयं का नाम अमित कुमार सिंह ने कहा कि वह गाड़ी या नकदी में से कुछ भी एक ले सकता है। इस पर उसने नकदी लेने की बात कही। प्रतियोगिता में गाड़ी उसने जीती है इस पर विश्वास दिलाने के लिए अमित ने उसे कंपनी का आईडी प्रूफ, आधारकार्ड सहित एसबीआई बैंक के चेक की फोटो भी भेजी। इसके बाद उसने इस राशि को उसके बैंक खाते में ट्रांसफर करने के नाम पर चार्जेज मांगे। इस चार्ज के रूप में उसने अलग-अलग समय में उससे करीब 14 लाख रुपये ले लिए। रुपये देने के बाद भी इनाम की राशि उसे नहीं मिली। इस पर उसे स्वयं के ठगे जाने का एहसास हुआ। इसकी शिकायत उसने पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।