लंदन,ब्रिटेन में एक एफ-1 नंबर वाली कार नंबर प्लेट की कीमत 132 करोड़ रुपए (14 मिलियन पाउंड) रखी गई है। इस नंबर प्लेट को दुनिया की सबसे महंगी नंबर प्लेट कहा जा रहा है। एफ-1 नंबर वाली यह प्लेट पिछले 10 सालों में ब्रिटेन में काफी पॉप्युलर हो गई है। इसे कई तरह की महंगी कारों पर देखा जा सकता है। इस नंबर प्लेट को बेचने का विज्ञापन एक बुगाती वेरॉन के मालिक ने दिया है। उसने खुद यह नंबर प्लेट कुछ साल पहले 4 करोड़ रुपए में खरीदी थी। खान की फर्म ब्रिटेन में कस्टमाइज्ड वीइकल बनाकर बेचती है। इससे पहले भी लोगों ने दुबई और अन्य शहरों में लोगों ने करोड़ों रुपये की प्लेट खरीदी हैं। हालांकि ब्रिटेन में एफ-1 नंबर की यह प्लेट काफी पॉप्युलर है और अगर यह बिकती तो यह दुनिया की सबसे महंगी नंबर प्लेट होगी। भारत में भी आप स्पेशल नंबर प्लेट ले सकते हैं लेकिन एक तो वह कस्टमाइज्ड नहीं हो सकतीं और दूसरी बात कि आप इसे ज्यादा से ज्यादा इन्हें 2-4 लाख रुपए में खरीद सकते हैं।