लखनऊ,प्रदेश के उन्नाव गैंगरेप मामले में मुख्य आरोपी भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की पत्नी संगीता सेंगर बुधवार सुबह पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह से मिलने पहुंचीं। उन्होंने डीजीपी से अपने पति के लिए न्याय की गुहार लगाई है। संगीता सेंगर ने कहा कि उनके पति को झूठे केस में फंसाया जा रहा है। वहीं, पीड़िता ने एक बार फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इंसाफ दिलाने की मांग की है। विधायक की पत्नी ने पीड़िता के आरोपों को झूठा बताते हुए उसका नार्को टेस्ट कराने की मांग की है। मीडिया से बात करते हुए भावुक होकर रोते हुए उन्होंने कहा कि यह सब एक साजिश के तहत किया जा रहा है, इसकी उच्च स्तरीय जांच की जानी चाहिए। जानकारी के अनुसार, इस मामले की निष्पक्ष जांच के लिए सरकार ने यह केस एसआईटी को सौंप दिया है। एसआईटी बुधवार शाम तक अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपेगी। एडीजी (लखनऊ) राजीव कृष्णा की अगुवाई में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) केस की जांच के लिए बुधवार को रेप पीड़िता के घर पहुंची। एसआईटी की टीम ने यहां कई लोगों से बात कर रही है।