नई दिल्ली,नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने इंडिगो की फ्लाइट में मच्छर काटने की शिकायत पर हार्ट सर्जन डॉ. सौरभ राय को धक्के मारकर नीचे उतार देने के मामले की जांच के आदेश दिए हैं। मंत्री के निर्देश के बाद जिम्मेदारों पर गाज गिरनी तय मानी जा रही है। नारायणा मल्टी स्पेशियलिएटी हॉस्पिटल बंगलूरू में कार्यरत डॉ. सौरभ राय सोमवार सुबह अमौसी एयरपोर्ट से बंगलूरू जाने के लिए इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6ई-541 में सवार हुए थे। विमान की रवानगी के दौरान डॉ. सुभाष राय ने केबिन क्रू सदस्यों से मच्छरों के काटने की शिकायत की थी। इस बात पर कहासुनी शुरू हो गई और उन्हें फ्लाइट से धक्का देकर जबरन उतार दिया गया था। इसके बाद डॉ. राय दूसरे विमान से टिकट करवाकर बंगलूरू गए। सौरभ राय ने शिकायत का वीडियो बनाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वहीं 24 घंटे बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने जब मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्विटर पर कहा, ‘मामला गंभीर है और यात्रियों से बदसलूकी ठीक नहीं। वीडियो व मामले की सत्यता की पड़ताल की जाएगी।