पंजाब में गठबंधन पर केंद्रीय नेतृत्व निर्णय करेगा: सीएम अमरिंदर

पटियाला,देश में अगले साल होने वाले आम चुनावों के लिए पंजाब में किसी अन्य दल के कांग्रेस के साथ गठबंधन के बारे में प्रदेश के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि इस बारे में उचित समय पर आलाकमान निर्णय करेंगे। राष्ट्रमंडल खेल में स्वर्ण पदक जीतने वाली हिना सिद्धू को मुख्यमंत्री ने बधाई देते हुए कहा कि उनके खेल करियर को और आगे बढाने के लिए राज्य सरकार हर संभव मदद करेगी। सिंह ने संकेत किया कि मंत्रिमंडल विस्तार में जल्दी ही नया खेल मंत्री नियुक्त किया जाएगा। खेल मंत्रालय फिलहाल मुख्यमंत्री ने अपने पास रखा है। शीघ्र ही मंत्रिमंडल विस्तार की संभावना है। एक कार्यक्रम में शिरकत करने आये मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि उसके बाद नयी खेल नीति को अंतिम रूप दिया जाएगा। पंजाब में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव पूर्व गठबंधन के बारे में पूछे जाने पर कैप्टन ने कहा कि इस बारे में कोई भी फैसला कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा किया जाएगा। पटियाला में अवैध खनन के बारे में कैप्टन ने मामले में संपूर्ण जांच कराने और कार्रवाई करने का वादा किया। उन्होंने यह भी कहा कि वह राज्य में अवैध खनन की अनुमति नहीं दे सकते हैं। एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि पटियाला शहर में विकास की विभिन्न परियोजनाओं के लिए 100 करोड़ रुपये देने की घोषणा भी की गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *