मुंबई,महाराष्ट्र के 10 नगर निगमों और 25 जिला परिषदों के लिए वोटों की गिनती का काम सबेरे से चल रहा है.इस बार के चुनाव इस लिए खास रहे हैं कि भाजपा और उसके सहयोगी शिवसेना ने बीएमसी का अलग-अलग चुनाव लड़ा है.
अब तक के रूझान में बीएमसी और थाणे शिवसेना के पास जाते दिख रहे हैं,तो अन्य सात निकायों में भाजपा का परचम लहराने को है.यहां कुल 10 नगर निकायों में वोटों की गिनती जारी है. 22 साल के गठबंधन के बाद भाजपा से अलग चुनाव लड़ रही शिवसेना के खाते में सिर्फ 2 ही निकाय दिख रहें हैं.
वहीं राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस और एनसीपी को किसी भी निकाय में जीत नसीब होते नहीं दिख रही है. एनसीपी के गढ़ पुणे में भी भाजपा आगे चल रही है. कांग्रेस के मुंबई इकाई के अध्यक्ष संजय निरुपम ने पार्टी की हार की जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया.
भाजपा के लिए यह चुनाव काफी अहम थे,क्योंकि 22 सालों बाद शिवसेना से अलग होकर चुनाव लड़ रही भाजपा ने लगभग 200 सीटों पर पहली बार उम्मीदवार उतारे थे. ऐसे में पार्टी की कामयाबी भाजपा के साथ ही मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडऩवीस के लिए शानदार रही है.