राहुल गाँधी के साथ मंच पर शीला सहित कई दिग्गज दिखे

नई दिल्ली,देशभर में जातिय हिंसा के विरोध में साप्रदायिक सद्भाव के लिए सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में राजघाट पर देशव्यापी सामूहिक उपवास शुरु किया गया है। संप्रग इन सब के लिए सत्ताधारी भाजपा पर आरोप लगाती है। कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा सरकार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करने और देश में साम्प्रदायिक सौहार्द और शांति को बढ़ावा देने के लिए सभी राज्यों और जिला मुख्यालयों में दिनभर का अनशन कर रहे हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शीला दीक्षित, पी सी चाको, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन और कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला यहां राजघाट पर मौजूद थे जहां अनशन चल रहा है। जातिगत हिंसा और सांप्रदायिकता के खिलाफ दिल्ली कांग्रेस के आज दिनभर के अनशन के दौरान विवाद पैदा हो गया जब 1984 के सिख विरोधी दंगा मामलों के आरोपी सज्जन कुमार और जगदीश टाइटलर को मुख्य मंच से दूर रहने को कहा गया। यह वहीं मंच था जहां राहुल गांधी आने वाले थे।
सूत्रों के अनुसार टाइटलर और कुमार को मंच पर नहीं बैठने को कहा गया, वहीं पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा ऐसी बात को लेकर विवाद पैदा करने की कोशिश कर रही है, जिसका कोई अस्तित्व नहीं है। उन्होंने कहा कि मंच को एआईसीसी सदस्यों, दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्रियों और वर्तमान सांसदों के लिये आरक्षित रखा था। इसके बारे में कहे जाने पर कुमार तत्काल वहां से चले गए। विवाद को लेकर सुरजेवाला ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा में कुछ षड्यंत्रकर्ता हर चीज में अर्थ तलाशते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *