भाव कम मिलने से भड्के ‎किसान मंडी में तोड़फोड़

राजगढ़, ब्यावरा कृषि उपज मंडी में अनाज के कम भाव मिलने से नाराज किसानों ने मंडी में आधा दर्जन व्यापारियों की दुकानों में तोड़फोड़ कर दी। इतना ही नहीं कुछ किसानों ने व्यापारियों के ऊपर पत्थर तक बरसाए। इससे बचने के लिए व्यापारी भागे। मंडी में कम भाव को लेकर सुबह से ही हंगामा शुरू हो गया। इस दौरान मंडी में खरीदी पूरी तरह से बंद हो गई। नाराज किसानों ने व्यापारियों की दुकानों में रखे कांटे व अन्य सामानों के साथ तोड़-फोड़ कर दी एक व्यापारी ओमप्रकाश यादव की दुकान में घुसकर पथराव कर उनके यहां रखी 40 बोरी इमली, 50 ‎क्विंटल सोयाबीन, चने और बारदान ले गए। ये पूरी घटना सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई।
किसानों का कहना था कि मंडी में व्यापारियों द्वारा गेहूं की 1500 रूपए तक बोली लगाई जा रही है। जबकी सरकारी भाव के हिसाब से 1700 से 2 हजार रूपए तक गेहूं बिक रहा है। इसी बात से नाराज सैंकड़ों किसानों ने मंडी गेट बंद कर हंगामा शुरू कर दिया। घटना की जानकारी लगने के बाद एसडीएम अंजली शाह, तहसीलदार अलका सिंह, टीआई एसएस नागर के साथ मौके पर पहुंचकर किसानों की समझाईश दी। इसके बाद कुछ पल के लिए मामला शांत हो गया। और एसडीएम किसानों की बैठक लेने लग गई। लेकिन इसी बीच कुछ किसानों ने मंडी में पीछे की तरफ लग रही व्यापारी की दुकानों में तोड़फोड़ कर जरूरी दस्तावेज फाड़ ‎दिए। व्यापारी की इमली, सोयाबीन, चने से भरी बो‎रियों को लूटना शुरू कर दिया। कुछ किसानों को पुलिस ने थाने में बैठा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *