जोधपुर,काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर की अदालत में सलमान खान की जमानत अर्जी पर बहस पूरी हो गई है लेकिन इस पर फैसला अब कल यानी शनिवार को आएगा। आज सेशंस कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई पूरी कर लीं, जिसके बाद उसने सीजेएम कोर्ट से केस के रिकॉर्ड मंगाए हैं। जमानत अर्जी पर सुनवाई के दौरान अदालत में सलमान खान की दोनों बहनें और उनके बॉडीगार्ड शेरा पहुंचे थे। गौरतलब है कि जोधपुर की अदालत ने दो काले हिरणों का शिकार करने के 20 साल पुराने मामले में गुरुवार को पांच साल की कैद की सजा सुनाई थी। इसके साथ ही कोर्ट ने सलमान खान पर 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। अदालत ने सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, तब्बू, नीलिमा कोठारी को बरी कर दिया था। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट देव कुमार खत्री ने 1998 में हुई इस घटना के संबंध में 28 मार्च को मुकदमे की सुनवाई पूरी करते हुए फैसला सुरक्षित रख लिया था।