संघमित्रा में मुख्य भूमिका निभाएंगी दिशा पाटनी

मुंबई, इन दिनों दिशा पाटनी की चर्चा उनकी हालिया रिलीज बागी-2 के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड को लेकर हो रही है। इस बीच खबर है कि उनकी अगली फिल्म की तैयारी भी शुरू हो गई है। यह तो पहले ही तय हो गया था दिशा तमिल फिल्म निर्देशक सुंदर सी की फिल्म संघमित्रा में मुख्य भूमिका निभाएंगी, लेकिन कुछ वजहों से फिल्म बीच में ही रुक गई थी।
खबर है कि यह फिल्म जल्द शुरू होने वाली है। जुलाई में फिर से फिल्म की शूटिंग शुरू की जाएगी। फिल्म की शूटिंग हैदराबाद में होगी। यह फिल्म भी एसएस राजामौली की बाहुबली की तरह दो हिस्सों में रिलीज होगी। बताया जा रहा है कि दिशा पाटनी की पुरानी प्रतिबद्धताओं की वजह से ही फिल्म की शूटिंग को अब तक रोका गया था। पहले फिल्म की शूटिंग जनवरी से होनी थी। अब जब दिशा पाटनी बागी-2 से फ्री हो चुकी हैं और फिल्म अच्छी-खासी कमाई भी कर रही है, तो संघमित्रा की शूटिंग भी शुरू होने वाली है। फिल्म में म्यूजिक एआर रहमान देंगे। सूत्रों के अनुसार इस फिल्म का पहला पार्ट अगले साल रिलीज होगा। फिल्म 400 करोड़ के बजट में बनेगी। फिल्म तमिल, तेलुगू और हिंदी में रिलीज होगी। फिल्म में जय राम रवि और आर्या लीड रोल में होंगे। बता दें कि दिशा पाटनी की जगह पहले इस रोल के लिए श्रुति हसन को कास्ट किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *