वॉशिंगटन,एक स्टडी में खुलासा हुआ कि बच्चों के बाथटब में मौजूद वह प्यारा सा रबर डक में कई तरह के बैक्टेरिया पाए जाते है। इस रबर के खिलौने में लीजनैला नाम के बैक्टेरिया पाया जाता है जिससे आपके बच्चे की जान को खतरा हो सकता है। अमेरिका के शोधकर्ताओं का कहना है कि यह बैक्टेरिया इस खिलौने के अंदर मौजूद होते है। जब इस खिलौने को दबाकर देखा तो इसमें से बैक्टेरिया वाला पानी निकला। रिसर्चकर्ताओं का कहना है कि इससे आंखों, कान और पेट में इंफेक्शन होने का खतरा रहता है। शोधकर्ताओँ ने 11 हफ्तों तक इन खिलौने पर स्टडी की। उन्हें काटकर उनकी स्टडी की गई। जिसमें पाया गया कि 80 प्रतिशत खिलौनों में ये जानलेवा बैक्टेरिया मौजूद था। उन्होंने यह भी पाया कि प्लास्टिक इन्हें पनपने में मदद करता है। वहीं नाइट्रोजन और फ्रॉस्फोरस भी इसे बढ़ाने में मददगार है जो कि बच्चों के पसीने और यूरीन में पाया जाता है। स्टडी में बताया गया कि बाथरूम में मौजूद वातावरण में नमी होती है। जिस कारण यहां मौजूद खिलौने बैक्टेरिया पनपने के लिए सबसे उपयुक्त होते हैं।