नई दिल्ली,सीबीआई आईसीआईसीआई-वीडियोकोन लोन मामले में अब चंदा कोचर से पूछताछ करेगी। इस मामले में सीबीआई लोन प्रक्रिया में शामिल सभी अधिकारियों के बयान पहले ही रिकॉर्ड कर चुकी है। कहा जा रहा है कि जब्त किए गए दस्तावेजों के अध्ययन के बाद सीबीआई को लग रहा है कि लोन की रजामंदी ऊपर से मिली थी। साथ ही माना जा रहा है कि इसके लिए कई नियमों को ताक पर भी रखा गया था।
ज्ञात रहे कि इससे पहले वीडियोकॉन लोन मामले में सीबीआई ने शुक्रवार को चंदा कोचर के पति दीपक कोचर के खिलाफ ऐक्शन लेते हुए प्रारंभिक जांच शुरू कर चुकी है। चंदा कोचर पर पति के दोस्त की कंपनी को लोन देने के आरोप हैं। प्रारंभिक जांच में इस बात का पता लगाया जाएगा कि दीपक कोचर और उनके दो रिश्तेदारों की फर्म को वीडियोकॉन समूह के वेणुगोपाल धूत ने कितनी रिश्वत दी। आरोप है कि वीडियोकॉन समूह को आईसीआईसीआई बैंक से दी गई कर्ज सहायता गोपनीय लेन-देन से हुई।