नई दिल्ली ,नागर विमानन मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा है कि हवाई सुरक्षा के मुद्दे पर किसी तरह का समझौता नहीं किया जायेगा । उन्होंने स्पष्ट किया कि इंजन समस्या की वजह से जो विमान खड़े कर दिए गए हैं, इस मुद्दे का हल होने तक उन्हें उड़ान की अनुमति नहीं दी जाएगी। प्रभु का यह बयान नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) द्वारा 14 ए-320 नियो विमानों को खड़ा करने के बाद आया है। इन विमानों का परिचालन इंडिगो और गोएयर द्वारा किया जा रहा था। इन विमानों के प्रैट एंड व्हिटनी इंजन में समस्या के चलते इन्हें उड़ान से रोक दिया गया। प्रभु ने कहा, ‘‘प्रैट एंड व्हिटनी ने इंजन में बाद में कुछ हिस्सा जोड़ा है जिससे इनमें कुछ चुनौतियां खड़ी हो गईं। मेरे नागर विमानन मंत्री बनने के बाद मुझे इसके बारे में बताया गया। मैंने कहा था कि यह काफी जोखिम वाला है और किसी भी कीमत पर सुरक्षा से समझौता नहीं होगा।’’ प्रभु ने कहा कि उन्हें इस खामी को ठीक करने दें। उस समय तक उन्हें उड़ान की अनुमति नहीं दी जाएगी। एयरलाइंस को वैकल्पिक व्यवस्था करने को कहा गया है।