आईएस ने ली एसपीओ की हत्या की जिम्मेदारी, छह माह में तीसरा दावा

श्रीनगर,जम्मू कश्मीर में स्पेशल पुलिस ऑफिसर (एसपीओ) की हत्या की जिम्मेदारी स्लामिक स्टेट (आईएस) ने ली है। कश्मीर घाटी के अनंतनाग में शुक्रवार को एसपीओ अशरफ अहमद की हत्या कर दी गई थी। पिछले छह माह में यह तीसरा मामला है, जब आईएस ने किसी घटना की जिम्मेदारी ली है।
एक सप्ताह में किए तीन हमले
जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा में शनिवार शाम आतंकवादियों ने एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) की गोली मारकर हत्या कर दी। इससे पहले अनंतनाग जिले में आतंकवादियों ने एक अन्य एसपीओ को गंभीर रूप से घायल कर दिया था। पुलिस ने बताया आतंकवादियों ने मुरन चौक पर एसपीओ शेख को नजदीक से गोली मारकर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया था। पुलिस ने कहा उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। आतंकियों ने एक सप्ताह में तीन लोगों पर हमला किया।
एसपीओ के घर में घुस कर किया था हमला
शनिवार को ही अनंतनाग के खानबल क्षेत्र में आतंकवादियों ने एक अन्य एसपीओ त्रिलोक सिंह को गोली मार दी। सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इससे पहले आतंकवादियों ने गुरुवार को अनंतनाग में ही एक अन्य एसपीओ की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार, कुछ आतंकवादी गुरुवार शाम अनंतनाग के बिजबेहरा क्षेत्र में एसपीओ मुश्ताक अहमद शेख के घर में घुसकर उन पर गोलीबारी की। हमले में शेख की मौत घटनास्थल पर ही हो गई और उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई थीं। निश्चित मासिक वेतन पर अनुबंधित एसपीओ नियमित पुलिसकर्मी नहीं होते हैं। इनकी भर्ती 1990 के दशक में उग्रवाद से लड़ने के लिए की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *