पन्ना,पन्ना के एक दिवसीय प्रवास पर आये कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं मध्यप्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया ने धाम मोहल्ला की दलित बस्ती में स्थित रामदास जाटव के घर पर रात्रि भोज किया। इस दौरान खजुराहो संसदीय क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी राजा पटैरिया, मध्यप्रदेश कांग्रेस के संगठन महामंत्री चन्द्रिका प्रसाद द्विवेदी, पन्ना जिला प्रभारी परम यादव, ब्राह्मण समाज पन्ना के अध्यक्ष पंडित रामगोपाल तिवारी भी सामूहिक भोज में शामिल हुये।
छुआछूत के निवारण और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने के लिए दलित भाई रामदास जाटव के घर पर सामूहिक भोज कार्यक्रम का आयोजन आदिवासी-वनवासी, दलित, अल्पसंख्यक महासंघ बुन्देलखण्ड के तत्वाधान में किया गया। जिसमें शामिल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव बावरिया सहित सभी नेताओं एवं जनप्रतिनिधियों की दलित भाईयों ने आत्मीय आगुवानी करते हुये उन्हें अपने घर पर तैयार भोजन स्वंय परोसकर खिलाया और सभी के साथ बैठकर खुद भी भोजन ग्रहण किया। तत्पश्चात् श्री बावरिया दलित बस्ती के लोगों से सीधे रूबरू हुये।