मुंबई,सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ दक्षिण के मेगास्टार चिरंजीवी काम करेंगे। लम्बे अरसे की चिरंजीवी की यह ख्वाहिश पूरी होने जा रही है। अमिताभ उनकी आने वाली फिल्म में मेहमान कलाकार के बतौर नज़र आएंगे। चिरंजीवी की आगामी पीरियड ड्रामा फिल्म ‘से रा नरसिम्हा रेड्डी’ से अमिताभ का पहला लुक भी सामने आ गया है। खबर है कि अमिताभ ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान की शूटिंग से फुर्सत पाकर सीधे हैदराबाद चले गए हैं और उन्होंने चिरु की इस फिल्म का शूट शुरू कर दिया है। बच्चन ने चिरु की इस फिल्म में अपने लुक की जानकारी अपने ब्लॉग के माध्यम से भी दी है। उन्होंने लिखा है कि वह दोस्त चिरंजीवी की तेलुगु फिल्म में केमियो कर रहे हैं। यह पुराने समय का एक महत्वपूर्ण किरदार है, जिसे निभाने के लिए बच्चन राज़ी हुए हैं। अपने एक फोटो को शेयर करते हुए बच्चन ने लिखा है कि यह उनका फाइनल लुक नहीं है लेकिन काफी करीब है। दक्षिण के जाने माने स्वाधीनता सेनानी उयाल्लवाडा नरसिम्हा रेड्डी के जीवन पर बन रही इस फिल्म में दक्षिण के सुपरस्टारों राम चरण, सुरेन्द्र रेड्डी, विजय सत्पथी, जगपति बाबू और नयनतारा की मुख्य भूमिकाएं हैं। बताया जा रहा है कि यह फिल्म इस साल रिलीज़ होने की संभावना है। हालांकि पिछले साल दिसंबर से इसकी शूटिंग का काम शुरू हो चुका है।