मुम्बई,सनराइज़र्स हैदराबाद ने न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को आईपीएल के 11 वें सत्र के लिए नया कप्तान बनाया है। इससे पहले डेविड वार्नर ने गेंद से छेड़छाड मामले के कारण कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। जिससे पहले ही वॉर्नर ने आईपीएल में अपनी टीम सनराइज़र्स हैदराबाद की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था हालांकि बाद में प्रतिबंध लगायेज जाने के कारण उन्हें आईपीएल से ही बाहर कर दिया गया था।
सनराइज़र्स हैदराबाद टीम के सीईओ के. शनमुगम ने कहा, ‘ये घोषणा करते हुए हमें खुशी हो रही है कि विलियमसन इस सत्र में टीम के कप्तान होंगे।’
इस मौके पर नवनियुक्त कप्तान केन विलियमसन ने कहा, ‘हैदराबाद की टीम में मैं इस नई भूमिका के लिए तैयार हूं। हमारे पास कई बेहतरीन युवा खिलाड़ी हैं। मैं चुनौतियों के लिए तैयार हूं।’ हैदराबाद टीम के सीईओ शनमुगम ने वार्नर के इस्तीफे के बाद कहा था कि नये कप्तान की घोषणा शीघ्र हो जाएगी। शिखर धवन भी कप्तान की दौड़ में शामिल थे पर उन्हें मौका नहीं मिला। हाल में धवन के प्रदर्शन को देखते हुए उम्मीद थी कि कप्तान बनाये जा सकते हैं।