डायरेक्टर लव रंजन बन चुके हैं 100 करोड़ क्लब का हिस्सा

मुंबई,’सोनू के टीटू की स्वीटी’ जैसी इस साल की हिट फिल्म देने वाले डायरेक्टर लव रंजन, 100 करोड़ क्लब का हिस्सा बन चुके हैं। ऐसे फिल्म की शुरुआत थोड़ी धीमी रही, मगर फिर इसकी पकड़ दर्शकों में बढ़ती चली गई।फिल्म ‘पद्मावत’ के बाद इस साल की ये दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब लव अपने पसंदीदा ऐक्टर कार्तिक आर्यन को छोड़कर, रणबीर कपूर के साथ अगली रोमांटिक-कॉमिडी फिल्म बनाना चाहते हैं। अगर खबरों पर विश्वास करें तो फिलहाल डायरेक्टर का स्क्रिप्ट पर काम करना बाकी है। इस खबर पर लव ने भी मुहर लगाते हुए साफ कर दिया है कि हाल ही में वे रणबीर से मिले थे और जल्द ही दोनों एकसाथ काम करना चाहते हैं। ऐसे फिल्म की कोई स्क्रिप्ट अभी तक फाइनल नहीं की गई है। यहां बता दें कि हाल ही में रणबीर ने संजय दत्त पर बनी रही बायॉपिक फिल्म की शूटिंग खत्म कर ली है। मगर फिलहाल वह ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग के लिए बुल्गारिया में हैं। इसके साथ ही अपनी हालिया रिलीज के जबर्दस्त हिट होते ही लव रंजन ने अपनी अगली फिल्म की अजय देवगन और तब्बू जैसे बड़े स्टार्स के साथ घोषणा कर दी है। बताया जाता है कि ये फिल्म एक गांव की लव स्टोरी पर आधारित है। यह फिल्म ‘पद्मावत’ के बाद इस साल की ये दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *