नई दिल्ली,सरकार एयर इंडिया एयरलाइंस में 76 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में है। उसमें विनिवेश को लेकर सरकार ने बुधवार को प्रारंभिक सूचना ज्ञापन जारी कर दिया है। घाटे में चल रही एयर इंडिया और इसकी दो सब्सिडियरीज में हिस्सेदारी बेचने के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने रुचि पत्र मंगाए हैं। ज्ञापन के मुताबिक, सरकार 76 फीसदी इक्विटी शेयर बेचेने के साथ ही मैनेजमेंट कंट्रोल भी ट्रांसफर करना चाहती है। इसके मुताबिक, मैनेजमेंट और कर्मचारी भी बोली प्रक्रिया में सीधे या संघ बनाकर हिस्सा ले सकते हैं। विनिवेश प्रक्रिया के लिए सलाहकार नियुक्त कर दिया गया है। ज्ञापन के मुताबिक, लेनदेन में एयर इंडिया के साथ एयर इंडिया एक्सप्रेस एयरपोर्ट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड भी शामिल है। 50 हजार करोड़ रुपए कर्ज में दबे एयरलाइंस के विनिवेश को जून 2017 में आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमेटी से मंजूरी मिली थी।