नीरव मोदी के अपार्टमेंट से 26 करोड़ के आभूषण, घड़ियां व पेंटिंग्स जब्त

मुंबई,प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हजारों करोड़ रुपये के पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के आरोपी हीरा कारोबारी नीरव मोदी के मुंबई स्थित अपार्टमेंट से 26 करोड़ रुपये के आभूषण, महंगी घड़ियां और अमृता शेरगिल तथा एमएफ हुसैन की बेशकीमती पेंटिंग्स जब्त की हैं। अधिकारियों ने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय ने सीबीआई के साथ मुंबई के वर्ली इलाके में मोदी के समुद्रमहल लग्जरी आवासीय फ्लैट में22 मार्च को तलाशी ली। तलाशी में कीमती सामान जब्त किया गया। उन्होंने बताया कि धन शोधन निरोधक अधिनियम (पीएमएलए) के तहत पिछले तीन दिनों में 15 करोड़ रुपये के पुरा महत्व के आभूषण, 1.4 करोड़ रुपये की महंगी घड़ियां और अमृता शेरगिल, एमएफ हुसैन और केके हेब्बार जैसे प्रख्यात कलाकारों की 10 करोड़ रुपये के मूल्य की पेंटिग्स जब्त की गईं।
उन्होंने बताया कि इन जब्त सामानों में हीरे की एक ऐसी अंगूठी भी शामिल है जिस की कीमत 10 करोड़ रुपये है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में 1,200 करोड़ रुपये के कथित फर्जीवाड़ा मामले में नीरव मोदी और उनके मामा तथा गीतांजलि जेम्स प्रोमोटर मेहुल चोकसी के खिलाफ धन शोधन की दो प्राथमिकी दर्ज की।
ईडी ने इस वर्ष की शुरूआत में इन दोनों के भारत छोड़कर जाने और सम्मन जारी किए जाने के बावजूद पेश न होने के कारण इनके खिलाफ वैश्विक गिरफ्तारी वारंट के लिए इंटरपोल को भी सूचित किया है। मुंबई की एक विशेष अदालत ने ईडी के अनुरोध पर इनके खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी किए हैं। ईडी ने फरवरी में आरोपियों के खिलाफ आपराधिक जांच शुरू कर दी। इसके बाद उसने इस मामले में देशभर में कुल 251 स्थानों पर तलाशी ली। इस मामले में अभी तक 7,638 करोड़ रुपये की कीमत के हीरे, सोना, बेशकीमती पत्थर और अन्य चल एवं अचल संपत्तियां जब्त की गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *