अमित शाह का पत्र झूठ का पुलिंदा-चंद्रबाबू नायडू

हैदराबाद, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के पत्र को झूठ का पुलिंदा करार देते हुए कहा है कि केंद्र का रवैया राज्य के प्रति ठीक नहीं है और वह हमारी सरकार के बारे में भ्रम फैला रहे हैं। ज्ञात रहे कि अमित शाह ने चंद्रबाबू नायडू को लिखे पत्र में कहा कि एनडीए सरकार से अलग होने का उनका (चंद्रबाबू) फैसला एकतरफा और राजनीतिक भावना से प्रेरित था।
चंद्रबाबू नायडू ने विधानसभा में पत्र का जवाब देते हुए कहा, ‘अमित शाह का पत्र झूठ का पुलिंदा है, जिससे उनके रवैये का पता चलता है। केंद्र तो अभी नॉर्थ ईस्ट राज्यों को विशेष सुविधा मुहैया करा रही है। अगर आंध्र प्रदेश को भी इस तरह की सुविधाएं दी गई होतीं तो यहां कई सारी इंडस्ट्री अभी तक आ चुकी होतीं।’
उन्होंने कहा, ‘अमित शाह ने अपने पत्र में लिखा है कि केंद्र ने राज्य को कई सारे फंड दिए हैं, जिनका हम प्रयोग नहीं कर सके हैं। वह कहना चाह रहे हैं कि आंध्र प्रदेश की सरकार सक्षम नहीं है। हमारी सरकार का जीडीपी अच्छा है और कृषि सहित कई राष्ट्रीय पुरस्कार हैं। यह है हमारी क्षमता। आप क्यों झूठ फैला रहे हैं।’ दरअसल शाह ने अपने 9 पेज के खत में टीडीपी सरकार पर फंड का इस्तेमाल नहीं करने का आरोप लगाया है।
शाह ने लिखा था कि केंद्र सरकार ने अपने पहले तीन साल में सूबे के 7 सबसे पिछड़े जिलों के लिए 1050 करोड़ रुपये जारी किए थे। शाह ने लिखा कि आश्चर्यजनक तौर पर राज्य ने केवल 12 फीसदी रकम खर्च की। नायडू इसी आरोप का जवाब दे रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *