इंदौर,आज सुबह तेजाजी नगर में सड़क किनारे बनी झोपड़ी में ट्रक के घुस जाने से जहां पति की मौत हो गई वहीं पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। पास ही सो रही नन्हीं बच्ची को मामूली चोंट आई है। पुलिस के अनुसार सुरेश पिता प्यारसिंह उसकी पत्नी संगीता और तीन महीने की बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान सुरेश की मौत हो गई। संगीता की हालत गंभीर बनी हुई है। सुरेश के भाई महेश ने बताया कि वे खरगोन के रहने वाले हैं। तेजाजी नगर क्षेत्र में वैâलोद करताल में निर्मल बैटरी के पास चल रहे एक निर्माण कार्य में मजदूरी कर रहे हैं। वहीं सड़क से कुछ दूरी पर झोपड़ी बनाकर रह रहे थे। आज सुबह वे सो रहे थे। इसी दौरान टायर से भरा ट्रक उनकी झोपड़ी में घुस गया। झोपड़ी में सुरेश, उसकी पत्नी और बच्ची सो रहे थे। ट्रक ने झोपड़ी को टक्कर मारी और वह सुरेश और उसकी पत्नी को घसीटता हुआ कुछ दूरी पर ले गया। इसके बाद आगे जाकर पलट गया। ट्रक का ड्रायवर गाड़ी छोड़कर भाग गया। उन्होंने देखा तो तीनों घायलों को अस्पताल ले आए। हादसे की सूचना पर पुलिस का दल भी वहां पहुंच गया था। ट्रक के नंबर के आधार पर उसके ड्रायवर की खोज की जा रही है। पहले ये बाहर सो रहे थे बाद में मच्छरों के कारण झोपड़ी में आ गए।