श्रीनगर,जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में सेना और आतंकियों के बीच बुधवार को हुए एनकाउंटर में सेना और पुलिस के दो-दो जवान शहीद हो गए। चार पुलिस कर्मी और सेना के दो जवान जख्मी हो गए हैं। एनकाउंटर पिछले 30 घंटों से जारी है। इसी जगह सेना ने मंगलवार को चार आतंकियों को मौत के घाट उतारा था।
आर्मी के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया कि एनकाउंटर कुपवाड़ा के हलमतपोरा इलाके में हुआ। सुबह सेना और एसओजी के सर्च ऑपरेशन के दौरान ही आतंकियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। हलमतपोरा इलाके में पिछले 30 घंटे से एनकाउंटर जारी है। शहीद पुलिस कर्मियों की पहचान दीपक पंडित और मोहम्मद युसूफ के तौर पर हुई है। इस क्षेत्र में 6 से 7 आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था। सेना के एक अधिकारी ने बताया कि आरामपोरा इलाके में सैन्य गश्ती दल पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की। इस पर सुरक्षा बलों ने अभियान चलाया, जिसके बाद यह मुठभेड़ शुरू हुई। उन्होंने बताया कि सेना ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आतंकवादियों को पकडऩे के लिए अभियान चलाया।